नौगढ़ के धान खरीद केन्द्र व लंबित परियोजनाओं का किया निरीक्षण, दिए सुझाव व निर्देश
नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर धान खरीद केन्द्र
निर्माणाधीन परियोजनाओं का भी हालचाल जानने की कोशिश
विधायक समेत कई लोग रहे मौजूद
चंदौली जिले की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बुधवार को नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर आयोजित चलो चंदौली अभियान के तहत प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के बाद वहां के धान खरीद केंद्र के साथ-साथ निर्माणाधीन परियोजनाओं का भी हालचाल जानने की कोशिश की। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं को देखकर संबंधित कई सुझाव और सलाह दी।
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण करने के लिए राजकीय धान क्रय केंद्र नौगढ़ व क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान की बिक्री करने आए किसानों से वार्ता की। बोरे की उपलब्धता, पेयजल, पावर डस्टर, कांटा, नमी मापक यंत्र सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं निरंतर उपलब्ध रखने हेतु क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देश दिये।
इसके बाद निर्माणाधीन परियोजना के कार्यों की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जताते हुए काम को समय पर तेजी से पूरा करने का निर्देश जारी किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ स्थानीय विधायक कैलाश खरवार के साथ साथ स्थानीय नेता व लोग भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*