नौगढ़ के क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे विकास आजाद, दिखा लोगों में जोश
नौगढ़ के क्षेत्र में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे विकास आजाद
दिख रहा लोगों में जोश
चंदौली जिले के चकिया सुरक्षित सीट पर बसपा के प्रत्याशी विकास आजाद द्वारा बसपा को प्रदेश में लाने के लिए एवं चकिया से अपने लिए वोट मांगने का कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर किया जा रहा है ।
बता दें कि चकिया से बसपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विकास आजाद को कल निर्वाचन के माध्यम से चिन्ह आवंटन के बाद उन्होंने चकिया विधानसभा क्षेत्र के शहाबगंज बाजार में कार्यालय खोलने के बाद क्षेत्र में जब भ्रमण किया तो उनके साथ लोगों का जोश देखने को मिला ।
वही प्रत्याशी के सपोर्ट में बसपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी क्षेत्र में की गई जिसको देखते हुए क्षेत्र के लोगों में बसपा के प्रति एक अलग ही रणवीर देखने को मिल रही है ।
इस संबंध में जब विकास आजाद से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि शहाबगंज में पार्टी के कार्यालय खोले जाने तथा क्षेत्र के लोगों को बहन मायावती के नीतियों को बताने साथ ही साथ इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उनके ही कार्यकाल में हुए कार्यों को आगे बढ़ाने के कार्य के लिए बहन मायावती द्वारा चयनित किए गए प्रत्याशी को मजबूत करने तथा वोट देकर विजई बनाने का यदि कार्य करती है जनता तो प्रमुखता के आधार पर नक्सल क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाएगा। जिसके लिए मैं कटिबद्ध हूं ।
इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता द्वारा उनके लिए क्षेत्र में वोट मांगने का कार्य निरंतर जारी रखें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*