जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में गुलाटी के मोटर पार्ट्स की दुकान में फटा सिलेंडर, लाखों का हुआ नुकसान

चंदौली जिले के तहसील नौगढ में मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में रखें मोबिल आयल, पेट्रो पदार्थों के अलावा सिलेंडर फटने से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया
 

लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया

आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।

चंदौली जिले के तहसील नौगढ में मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में रखें मोबिल आयल, पेट्रो पदार्थों के अलावा सिलेंडर फटने से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। दुकान में लगी आग को विकराल होता देख आसपास के दुकानदारों ने भी अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। 


आपको बता दें कि दुकान में रखे मोबिल आयल समेत अन्य ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से दुकानों में फैल गया। दो घंटे विलंब से पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ‌नौगढ़- सोनभद्र मार्ग के लगे रोड पर थाना क्षेत्र के मझगाई में  मैकेनिक धर्मेंद्र पटेल उर्फ गुलाटी की मोटर साइकिल पार्ट्स की दुकान है और बाइकों की मरम्मत का काम भी करते है।‌  

बृहस्पतिवार की रात साढ़े नौ बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से उनके दुकान  में आग लग गई। इस दौरान दुकान में रखा सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया, इसके बाद आग ने पूरे दुकान को अपनी जद में ले लिया। आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए, लेकिन वे नाकाफी रहे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटे विलंब से पहुंची, लेकिन तब तक दुकान में रखा मोटर पार्ट्स, टायर, ट्यूब, मोबिल के अलावा इनवर्टर, बैटरी सोलर प्लेट जलकर राख हो चुका था। पीड़ित गुलाटी के अनुसार आग से उसका करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*