जानिए, नौगढ़ में दुकानों में ताला लगाकर क्यों भागे दुकानदार, जांच के नाम पर मचती है खलबली
नौगढ़ इलाके की दो दुकानों से लिए गए नमूने
लैब में भेजा जाएगा सामानों का सैंपल
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में दिवाली के त्योहार पर जिलाधिकारी के निर्देशन में बृहस्पतिवार को कस्बा नौगढ़ में एसडीएम के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने बाजार में दो दुकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने दुकानों से सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा है। इस दौरान कई व्यापारी दुकान का शटर बंद कर भाग गए।
आपको बता दें कि त्योहार पर मिलावटखोरी को रोकने के लिए जिलाधिकारी ईशा दुहल के निर्देश पर बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजे एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता और खाद्य विभाग की टीम के साथ बाजार पहुंचे। नौगढ़ बस स्टैंड पर सुदर्शन की दुकान से मीठा और आटा चक्की वाले कैलाश की दुकान से सरसों के तेल का सैंपल लिया। खाद्य विभाग से छापे की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मिलावट खोर कई हलवाई और किराना माल के विक्रेता प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए।
खाद विभाग की टीम ने सोनभद्र बस स्टैंड स्थित राधे कृष्णा इंटरप्राइजेज स्टोर पर छापेमारी कर नमूने लिए हैं और उसे परीक्षण हेतु लैब में भेजा है। कुछ दुकानदारों ने दुकानों पर रखी दूषित मिठाई को फेंक दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*