नौगढ़ में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों में आक्रोश, प्रदर्शन के साथ जमकर की नारेबाजी
प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पर धरना देने की
8 माह से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
चंदौली जिले के नौगढ़ में आठ माह से वेतन न मिलने और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को निष्कासित किए जाने से नाराज काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने रविवार को कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर के चबूतरे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र भुगतान नहीं किए जाने पर रामनगर स्थित प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है।
कर्मचारी संघ के जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वर्दी, बिल्ला और कैश बुक आइटम संख्या सूचीबद्ध करने के लिए आयोग ने 17 मई 2019 को प्रमुख वन संरक्षक विभागाध्यक्ष एवं सचिव को निर्देश दिया है। बावजूद इसके कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है।
इसके साथ कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के कार्यों का विवरण मुहैया कराकर उनके विनियमितीकरण करने या समान कार्य-समान वेतन दिए जाने के निर्देश पर भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को आठ माह से भुगतान न होने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा शोषण किया जा रहा है।
इस मौके पर जिला संरक्षक रामाशंकर सिंह यादव, जिला सलाहकार राम रतन चौहान, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार के अलावा द्वारिका मोदनवाल कांता यादव भोरिक यादव, निर्मला, बेचू प्रसाद, तेजबली पांडे, कैलाश, हसन, महेंद्र, सुबाष, बबुंदर समेत काफी संख्या में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*