जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में अतिक्रमण पर ऐसे चला बुलडोजर, वन विभाग ने 40 बीघा जमीन कराई कब्जा मुक्त

नौगढ़ तहसील इलाके के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के  विजयपुर विजौरा में वन विभाग की 40 बीघा जमीन को वनकर्मियों ने मंगलवार को बुलडोजर से खाई खोदकर अतिक्रमण मुक्त कराया।
 

सायंकाल तक चला अभियान

डटे रहे पुलिस और पीएसी बल के जवान

मुक्त जमीन पर पौधारोपण कर जंगल विकसित करने की योजना

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील इलाके के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के  विजयपुर विजौरा में वन विभाग की 40 बीघा जमीन को वनकर्मियों ने मंगलवार को बुलडोजर से खाई खोदकर अतिक्रमण मुक्त कराया। गांव के रहने वाले 42 अतिक्रमणकारी काफी दिनों से कब्जा कर जमीन पर खेती-बारी कर रहे थे। वन विभाग की मानें तो मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही है।

 17 और 28 की तारीख को अतिक्रमण हटाओ अभियान के मद्देनजर डीएम ईशा दुहन के  निर्देश पर बुधवार को उप प्रभागीय वनधिकारी मनीष सिंह के नेतृत्व में सदल बल के साथ  वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद टीम के सदस्यों ने सीमांकन की कारवाई कर पिलर लगा दिया है ।

Forest Land Enchroachment

डीएफओ रामनगर ने बताया कि अब मुक्त कराई गई जमीन पर सामाजिक वानिकी योजना से पौधरोपण कर जंगल विकसित किया जाएगा। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के मझगांई रेंज के तहत भैसौड़ा ब्लॉक कंपार्टमेंट नंबर 4 में काफी दिनों से आस-पास के गांव के ही 41 लोगों का कब्जा था। काफी दिनों से सपरिवार डेरा डालकर वन विभाग की जमीन पर वे खेती करते चले आ रहे थे। खेती करने के लिए उन्होंने पेड़-पौधों को काटकर खेती योग्य जमीन बना ली थी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान वन  क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान, वनक्षेत्राधिकारी मझगांई पीके सिंह, वन क्षेत्राधिकारी जयमोंहनी मकसूद हुसैन के अलावा वन दरोगा गुरदेव सिंह, वीरेंद्र पांडेय, ओंकारनाथ शुक्ला सहित पुलिस, पीएसी बल कई रेंजों के वनरक्षक व वाचर शामिल थे।

Forest Land Enchroachment

डीएफओ रामनगर  दिनेश सिंह ने कहा कि वन भूमि कब्जा करने वालों के विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। 40 बीघा कब्जे में ली गई जमीन पर अब पौधरोपण कर जंगल विकसित किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*