जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में DFO के खिलाफ दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने फिर खोला मोर्चा, नारेबाजी

चंद्रकांता वन विश्राम गृह नौगढ़ पर हुई बैठक में नौ कार्य कारिणी  सदस्यों का मनोनयन हुआ। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि डीएफओ के अड़ियल रुख से संगठन को बार -बार आन्दोलन करना पड़ता है।
 

चंद्रकांता वन विश्राम गृह नौगढ़ पर हुई बैठक

नौ कार्य कारिणी सदस्यों का मनोनयन

डीएफओ के अड़ियल रुख से संगठन द्वारा बार -बार आन्दोलन

चंद्रकांता वन विश्राम गृह नौगढ़ पर हुई बैठक में नौ कार्य कारिणी सदस्यों का मनोनयन हुआ। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि डीएफओ के अड़ियल रुख से संगठन को बार -बार आन्दोलन करना पड़ता है।

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ द्वारा कोरोना काल में आश्वासन दिए जाने के बाद भी मांगों को अब तक पूरा नहीं किए जाने से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काफी नाराज हैं। इसको लेकर एक बार फिर  दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है।


आपको बता दें कि  चंद्रकांता वन विश्राम गृह पर रविवार को आम सभा की, और डीएफओ दिनेश सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी किया। चेताया कि पांच सूत्री मांगों को यदि समय रहते पूरा नहीं किया गया तो संघ के बैनर तले जयमोहनी रेंज कार्यालय के समक्ष आंदोलन  शुरू किया जाएगा। 

दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर दिनेश सिंह ने पिछले साल चल रहे धरना स्थल पर आकर  वनकर्मियों की समस्याओं को पूरा करने को लेकर एक समझौता किया था परंतु उसका अनुपालन नहीं किया गया है।

मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद खरवार ने कहा कि मांगों को लेकर  प्रतिनिधिमंडल दो बार  प्रभागीय कार्यालय में डीएफओ से मिला था। इसमें कर्मियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए आश्वासन दिया गया था। 

राज्य कर्मचारी महासंघ के सलाहकार  व दैनिक वेतन भोगी संघ के संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि डीएफओ के अड़ियल रुख के कारण संगठन को बार-बार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ता है। 


इस बैठक में  कार्यकारिणी में नौ सदस्यों द्वारिका मोदनवाल, लक्ष्मण प्रसाद, अफरोज खां, बाबू नंदन, मुंशी, राजकेश, असलम, संतलाल, मकसूद का मनोनयन किया गया।‌ बैठक का  संचालन संगठन के मंत्री कमलेश सिंह यादव ने किया। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से द्वारिका मोदनवाल, रामरतन चौहान, शिवकुमार विश्वकर्मा, कांता प्रसाद, अफरोज खां, मकसूद, राजकेश समेत अन्य संगठन के पदाधिकारी व कर्मचारी  मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*