नौगढ़ में बैट के बल्ले से बकरी की गई जान, जानवरों की जंग में कूदे इंसान... मामला पहुंचा थाने
नौगढ़ में बैट के बल्ले से बकरी की गई जान
जानवरों की जंग में कूदे इंसान... मामला पहुंचा थाने
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव में बुधवार को लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान युवा क्रिकेटरों के तगड़ी बल्लेबाजी में बल्ले की गेंद अब्दुल अहमद के दरवाजे पर बंधी बकरी के सर पर लगी और वह छटपटाकर गिर पड़ी।
पीड़ित अब्दुल हसन का आरोप था कि गांव का रामलखन बकरी को ईट से मारकर जान ले लिया है। पूछताछ करने पर उसने हमें गाली -गलौज भी किया। मामला थाना में पहुंचने पर दोपहर में पंचायत हुई और पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष बिना लिखित कार्रवाई के घर लौट गए।
वहीं क्षेत्र में बकरी की मौत पर इंसानों की कलह सामने आने के बाद विवाद को किसी तरह पुलिस द्वारा थामने पर लोगों ने राहत की सांस ली है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*