मुकदमे के खौफ से नौगढ़ थाना में जा पहुंचे झुंड बनाकर प्रधानजी लोग, आश्वासन लेकर लौटे
अध्यापक की तहरीर पर एससी एसटी का मुकदमा है दर्ज
मुकदमा दर्ज कराने पर आक्रोशित हुए हैं प्रधान
यशवंत सिंह यादव पर दर्ज है मामला
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम प्रधान के विरुद्ध फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज करने पर क्षेत्र के दर्जन भर गांवों के ग्राम प्रधान शनिवार को नौगढ़ थाने जा पहुंचे। वहां आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार के समक्ष पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया।
आपको बता दें कि थाना पहुंचे प्रधानों का आरोप था कि प्रधान को एससी एसटी मुकदमे में फंसाने की तहरीर को लंबित कर बिना जांच पड़ताल किए ही विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले अध्यापक की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा एससी एसटी के मामले में फर्जी रूप से लौवारी कला गांव के प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेड़हा गांव निवासी ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय नरकटी पर तैनात सहायक अध्यापक रवि कुमार 14 दिसंबर को गायब थे, जिसकी शिकायत एबीएसए से की गई और निरीक्षण में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले थे। अगले दिन सहायक अध्यापक मकान पर आकर देख लेने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गया। जिसकी तहरीर थाना प्रभारी को दी गई थी, लेकिन मुकदमा दर्ज करने के बजाए अध्यापक से तहरीर लेकर प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित प्रधान शनिवार को दोपहर बाद गुरु प्रसाद यादव के नेतृत्व में थाने पहुंचे और पुलिस के इस कार्यप्रणाली पर आक्रोश जताया। प्रधानों ने मनबढ़ सहायक अध्यापक रवि कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने को कहा है।
मामले में जांच पड़ताल करवाकर उचित कार्रवाई कराने के निर्देश के बाद तहसीलदार सुरेश चंद्र के आश्वासन के बाद ग्राम प्रधान वापस लौट गए।
थाना पहुंचे ग्राम प्रधानों में जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव, संत लाल यादव, अभिषेक, बम बम गुरु, रामनरेश उर्फ बच्चा यादव, बरहकअली, रवि पांडे, पीएन यादव, जगनारायण सिंह समेत गांव के अन्य प्रधान, प्रतिनिधि उपस्थित थे।
थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय का कहना है कि प्रधान यशवंत सिंह यादव का प्रार्थना पत्र मिला है और उनके विरुद्ध अध्यापक की तहरीर पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज है। प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के द्वारा की जा रही है।
वहीं एबीएसए ने 14 दिसंबर को प्रधान यशवंत सिंह की शिकायत पर प्राथमिक विद्यालय नरकटी का निरीक्षण किया गया था। अनाधिकृत रूप से सहायक अध्यापक रवि कुमार गायब मिले थे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*