जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार्तिक पूर्णिमा पर कोईलरवां हनुमान मंदिर पर लगा श्रद्धालुओं की भारी भीड़

हनुमान जी भी अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यहां प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को हजारों की तादात में लोग दर्शन पूजन को पहुंचते हैं, वहीं प्रसाद स्वरूप बाटी चोखा बना खाकर पिकनिक की तरह आनंद भी उठाते हैं।
 
चंद्र ग्रहण के बाद भी हजारों की संख्या में दर्शन पूजन करने को पहुंचे भक्त

चंदौली जिला के चकिया तहसील मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गुठली नामक घनघोर जंगल में बसे कोइलरवां हनुमान जी मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंगलवार को जुटी रही। हालांकि चंद्रग्रहण के कारण मंदिर का कपाट बंद रहने के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर ही पुजारी द्वारा माला फूल लेकर चढ़ाया गया।

Koilarawa hanuman Mandir

बताते हैं कि दक्षिण मुखी कोईलरवां हनुमान जी का मंदिर घनघोर जंगल में होने के बाद भी बड़े श्रद्धा भाव से लोग उनके दरबार में पहुंचते हैं, और दर्शन पूजन कर मत्था टेकते हैं। हनुमान जी भी अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यहां प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को हजारों की तादात में लोग दर्शन पूजन को पहुंचते हैं, वहीं प्रसाद स्वरूप बाटी चोखा बना खाकर पिकनिक की तरह आनंद भी उठाते हैं।

अबकी बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के कपाट बंद रहे, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था इसके बाद भी नहीं डिगा और आस्थावान भारी तादाद में हनुमान जी के दर्शन को पहुंच गए। ग्रहण के चलते मंदिर बंद रहने के कारण श्रद्धालु मंदिर के बाहर बैठे पुजारी को माला फूल देकर हनुमान जी में अपनी आस्था जताते हुए बाहर मत्था टेका और मिन्नतें की।

Koilarawa hanuman Mandir

 कहते हैं कि सच्चे मन से भक्त अगर भगवान को याद करता है तो भगवान उसकी मुरादे जरूर पूरी करते हैं, कुछ ऐसा ही विश्वास लेकर भक्त श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा को कोईलरवां हनुमान मंदिर पहुंचे थे, श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण वहां मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था जहां लोगों ने पूर्व की भांति बाटी चोखा बना खाकर पिकनिक की तरह आनंद भी उठाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*