जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्यपाल के द्वारा किया गया एल पेप का शुभारंभ, खिलायी गयी दवा की गोली

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में आज माननीय राज्यपाल महोदया के द्वारा ब्लॉक नौगढ़ में एल पेप का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित में किया गया। इस मौके पर रिफाम्पीसिन की गोली को कुष्ठ रोगी के निकट सम्पर्की को खिला कर औपचारिक रूप से किया गया।
 
एल पेप का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित में किया गया

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में आज माननीय राज्यपाल महोदया के द्वारा ब्लॉक नौगढ़ में एल पेप का शुभारंभ जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित में किया गया। इस मौके पर रिफाम्पीसिन की गोली को कुष्ठ रोगी के निकट सम्पर्की को खिला कर औपचारिक रूप से किया गया।

Governor Anandi Ben Patel
 

जैसा कि पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है कि स्वास्थ्य महानिदेशक देवब्रत सिंह और राज्य कुष्ठ अधिकारी के द्वारा आदेश जारी आदेश में  जनपद चन्दौली और फतेहपुर में एनएलआर इंडिया (एनजीओ ) के पेप प्लस प्लस की जगह एल पेप की गतिविधियां शुरू करने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एल पेप का शुभारम्भ किया। 

इस कार्यक्रम के द्वारा कुष्ठ रोग के प्रसार पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के द्वारा जनपद के सभी कुष्ठ रोगियों के परिवार वालों तथा साथ में रहने वाले लोगों को एक गोली खिलाई जायेगी। तभी सभी के सहयोग से जनपद चन्दौली कुष्ठ रोग की लड़ाई के प्रति एक मॉडल जिला बनेगा।

इस अवसर पर उप जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश उपाध्याय, मुख्यालय पर्यावेक्षक डॉ तपेश्वर राम, पूर्व जिला पर्यावेक्षक विवेक सिंह, एनएमए आनंद कुमार, PMW मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*