जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रसोई गैस सिलेंडर से घर मे लगी आग, खाना बनाते समय हुआ हादसा

 थानाध्यक्ष अलख नारायण ने पेट्रोमैक्स की मदद से रसोई गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय पाइप लीकेज होने पर रसोई गैस सिलिंडर में आग पकड़ लिया। आग की तेज लपटे उठते देख घर की महिलाएं चिल्लाने लगी। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण ने फायर पेट्रोमैक्स की मदद से तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

आपको बता दें कि  चकरघट्टा  थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव में सुबह करीब नौ बजे रामअवध यादव के घर में महिला खाना बना रही थी। रसोई गैस सिलिंडर की पाइप लीकेज होने की वजह से उसमें आग पकड़ लिया। आग लगते ही महिला चिल्लाती हुई कमरे से बाहर निकल आई। शोर सुनकर घर वाले भी बाहर निकल आए। देखते- देखते अफरातफरी का माहौल हो गया। सिलेंडर के विस्फोट होने की आशंका को देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

 थानाध्यक्ष अलख नारायण ने पेट्रोमैक्स की मदद से रसोई गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाया तो लोगों ने राहत की सांस ली। इलाके में इस बात को लेकर काफी चर्चा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*