जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में आकाशीय बिजली ने ले ली विश्वनाथ यादव की जान

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बिहार बॉर्डर के गहिला गांव में हुआ हादसा
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र में बिहार बॉर्डर स्थित गांव में  सायंकाल बिजली गिरने से ग्राम पंचायत मगरही के गांव गहिला निवासी विश्वनाथ यादव (65) पुत्र स्व. शरन यादव की  मौत हो गई।

आपको बता दें कि शुक्रवार की देर शाम गड़गड़ाहट के साथ तेज हवा और बारिश होने लगी। आंधी और वर्षा को देख  विश्वनाथ बस्ती से घर की ओर चल पड़ा। घर को जाते समय उसके ऊपर बिजली गिर गई, वह चीखते -चिल्लाते हुए सड़क पर ही गिर पड़ा, जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के घर परिजनों में कोहराम मच गया। विश्वनाथ यादव के दो पुत्र हैं।

 थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण तथा हल्का लेखपाल के साथ प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव मृतक के परिवार से मिले और परिजनों को ढांढस बंधाया।

एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता बोले,

प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा कोष से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

 

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*