जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनबढ़ ने लाठी से मारकर सर फोड़ा, कस्बा में नौगढ़ की घटना

इसी बीच मनबढों ने अमरनाथ की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर डॉयल 100 की पुलिस और थाना प्रभारी अतुल प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन पिटाई करने वाले भाग निकले।  
 

नौगढ़ के दुर्गा मंदिर पर मारपीट

लाठी डंडे से मारपीट में अमरनाथ बिंद घायल

ट्रामा सेंटर के लिए रेफर

नौगढ़ जिले में दुर्गा मंदिर पोखरे के  समीप शनिवार को दोपहर  मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से अमरनाथ बिंद (35) पुत्र बचाऊ का सर  पीटकर घायल कर दिया। इसकी  जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो हमलावर और उसका साथी भाग लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस हमलावर को खोजबीन करने में जुट गई है। 

पुलिस के मुताबिक नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी अमरनाथ बिंद दोपहर में दुर्गा मंदिर के पोखरे के समीप टहल रहा था। इसी बीच मनबढों ने अमरनाथ की पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर डॉयल 100 की पुलिस और थाना प्रभारी अतुल प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन पिटाई करने वाले भाग निकले।  

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही घायल के घरवाले भी पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि मनबढों को चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही उन्हें पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*