बड़ौदा यूपी बैंक नौगढ़ में गोष्टी, डीडीएम नाबार्ड ने कहा अपना बैंक खुद चलाएं
बड़ौदा यूपी बैंक नौगढ़ में गोष्टी
डीडीएम नाबार्ड ने कहा अपना बैंक खुद चलाएं
बताते चलें कि वित्तीय साक्षरता शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड तनुज कुमार सेन ने अपील करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना व पशुपालन योजना का लाभ उठाने के लिए किसान आगे आएं। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति आर्थिक तौर मजबूती के लिए अपना रास्त खुद तय करें। महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर अपना बैंक खुद चलाएं। बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करें।
विशिष्ट अतिथि पर्यवेक्षक मनीष दत्ता ने बैंक में बचत खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे आदि डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि डिजिटल माध्यम से लेनदेन करते समय सावधानी बरतें, अपना एटीएम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी, सीवीवी नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।
शाखा प्रबंधक अमित निलेश ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना समेत बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी होशियारी, समझदारी व जिम्मेदारी से उठाने का आह्वान किया। शिविर में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ सुनील, डंगर, परशुराम, रामधनी, राहुल, देव नारायण, राजू पांडे, गोरखनाथ, दीपनारायण, हीरावती रजवंती सरोज कलावती समेत अन्य कई गांव के लोग मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*