जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के जंगल में कोईलरवा हनुमान की सरकार, 5 दिवसीय मेला प्रारंभ, गूंज रहा है जय श्री राम

चंदौली जिले के तहसील  नौगढ़ में कोइलरवा हनुमान जी की सरकार चलती है, यहां आकर जिसने भी उनका आशीर्वाद ले लिया, उसकी हर कामना हनुमान जी महाराज पूर्ण करते है।
 


संकट कटै, मिटे सब पीड़ा.. जो सुमिरे हनुमत बलबीरा... रामचरितमानस के अनुसार माता सीता ने उन्हें अजर- अमर का वरदान दिया हुआ है। शास्त्रों में भी हनुमान जी के अमर होने का सबूत है। तहसील नौगढ़ के गुठौली नामक घनघोर जंगल में पहाड़ों के बीच हनुमान का प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि यहां पर हनुमान जी बाल रूप में साक्षात बिराज रहे हैं और यहां आने वाले सभी भक्तों के संकट को पल भर में हर लेते हैं।

कोईलरवा हनुमान जी की सरकार चलती है, यहां...

चंदौली जिले के तहसील  नौगढ़ में कोइलरवा हनुमान जी की सरकार चलती है, यहां आकर जिसने भी उनका आशीर्वाद ले लिया, उसकी हर कामना हनुमान जी महाराज पूर्ण करते है। तभी तो, जो भक्त एक बार कोइलरवा हनुमान के दर्शन कर लेता है वो यहां बार- बार आने को आतुर रहता है।

Hanuman Temple


बताते हैं कि सच्चे दिल से जो भक्त उनका ध्यान करते है वो उन्हें दर्शन देते है। भूत- प्रेत बाधाएं हो या किसी भी तरह का संकट हो, यहां आने मात्र से सब ठीक हो जाता हैं। अगर आप भी कोइलरवा हनुमान जी के दर्शन करने करने हेतु जाना चाहते हैं तो वहां के कुछ नियमों का पालन अवश्य करें। जितने भी समय आप संकट मोचन धाम पर रहे, पूर्ण रूप से सात्विक आहार ले। मांस, मदिरा का सेवन बिलकुहल नही करे। कहते है इस धाम से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता हैं।

ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव बताते हैं कि कोलरवा हनुमान जी महाराज सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यहां तक कि इस दरबार में आने वाला नास्तिक भी नास्तिक बन जाता है। आमचुआं स्थित दक्षिणा मुखी कोईलरवा हनुमान मंदिर में पांच दिवसीय कार्तिक मेले का शुभारंभ तुलसी विवाह की तिथि कार्तिक मास की एकादशी से लेकर पांच दिन  तक हर साल होता है। यहां दर्शन पूजन करने के लिए हजारों की भीड़ मिर्जापुर सोनभद्र गाजीपुर जौनपुर बलिया देवरिया आजमगढ़ चंदौली के अलावा बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वही मन्नत पूरा होने के बाद अखंड हरिकीर्तन श्रीरामचरितमानस पाठ श्रद्धालु कराते हैं। इसके अलावा दूरदराज के आने जाने वाले लोग सब परिवार बाटी चोखा बना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं।


श्री श्री 108 संत रामदास त्यागी-हनुमान मंदिर के स्वरूप का निर्माण 1995 में पूर्ण हुआ, काफी पहले से पाकड़ के पेड़ के नीचे प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा का पूजन अर्चन होता था।


थाना प्रभारी दीनदयाल पांडे- पांच दिवसीय मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कई थानों के दरोगा के अलावा दो प्लाटून पीएसी, महिला पुलिस की तैनाती की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*