जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नायब तहसीलदार ने किया स्कूल का निरीक्षण, प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक अनुपस्थित

 नायब तहसीलदार रवि रंजन सोमवार को निरीक्षण किया तो विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत 4 अध्यापक अनुपस्थित मिले।
 

नौगढ़ इलाके में गायब रहते हैं शिक्षक

शिक्षक डायरी न बनाने पर भड़के नायब तहसीलदार

पढ़ने के बजाय लूडो खेलते पाए गए बच्चे 
 

चंदौली जिले के विकास खंड नौगढ़ के परसहवां गांव में नायब तहसीलदार रवि रंजन ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। उन्होंने परिसर का भ्रमण किया। कक्षाओं में बच्चों से बात करके शिक्षण व्यवस्था को परखा। उनसे अध्यापकों द्वारा कराई जा रही पढ़ाई के बारे में पूछा।

Naib Tehsildar

 नायब तहसीलदार रवि रंजन सोमवार को निरीक्षण किया तो विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत 4 अध्यापक अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह से शिक्षा के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। 

Naib Tehsildar

नायब तहसीलदार ने बच्चों से गिनती पहाड़ा और स्वर ज्ञान तथा शिक्षण कार्य की जानकारी ली।  प्राथमिक विद्यालय में नामांकित छात्रों के सापेक्ष  संख्या कम मिली। स्कूल में बच्चे पढ़ने के बजाय लूडो खेलते पाए गए।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*