नौगढ़ पुलिस ने दबोचा शातिर पशु तस्कर, बिहार का रहने वाला है धर्मेन्द्र राजभर
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना इलाके में पुलिस द्वारा एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह पशु तस्कर बिहार का रहने वाला है।
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ थाना इलाके में पुलिस द्वारा एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह पशु तस्कर बिहार का रहने वाला है।
नौगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के धरपकड़ के क्रम में जब पुलिस इलाके में भ्रमण कर रही थी। तभी हरिया बांध के चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार और चंद्रप्रभा चौकी के प्रभारी मधुसूदन राय के द्वारा दबिश देकर एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ नौगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज है।
पकड़े गए पशु तस्कर का नाम धर्मेंद्र राजभर पुत्र बड़कू है। यह बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार में जानवरों की तस्करी करने का काम करता है।
इस शातिर पशु तस्कर को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार और मधुसूदन राय के साथ हेड कांस्टेबल बृजेश पाल, महेश कुमार तिवारी और कुलदीप सरोज शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*