नौगढ़ के रामलीला चबूतरा विवाद में प्रधान पति समेत 4 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, महिला प्रधान को मिली जमानत
रामलीला चबूतरे पर खड़ी दिवाल को जेसीबी से तोड़ने का मामला
महिला प्रधान के पति समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा
देर तक चला थाने का घेराव
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में रामलीला चबूतरे पर खड़ी दिवाल को जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त किए जाने पर महिला प्रधान के पति समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनको हिरासत में लिए जाने से भड़के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार की रात को थाने का घेराव कर लिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए काफी देर तक थाने में हंगामे का माहौल रहा। इसके बाद एसडीएम न्यायालय के द्वारा महिला प्रधान नीलम ओहरी को जमानत दे दी गयी।
आपको बता दें कि चंद्रकांता किला रोड पर स्थित रामलीला चबूतरे पर खड़ी दिवाल को न्यायालय का आदेश बताते हुए जेसीबी मशीन से प्रधान पति दीपक गुप्ता के द्वारा तोड़ दिया गया था। इससे आक्रोशित भाजपा नेताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि के नेतृत्व में चकिया- नौगढ़ मार्ग पर जेसीबी खड़ी कर चक्का जाम कर दिया। मौके पर चक्का जाम समाप्त कराने पहुंचे एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता को काफी जलालत झेलनी पड़ी। आक्रोशित लोगों के आरोप- प्रत्यारोप का सामना करना पड़ा। लगभग 5 घंटे तक धरने पर बैठे लोगों ने अधिकारियों और विधायक के पहुंचने पर धरना समाप्त किया।
घटनाक्रम के अनुसार एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता के आदेश पर पूर्व में उपजे विवाद के दौरान रामलीला चबूतरे पर 50 मीटर लंबी दिवाल का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि प्रधान नीलम ओहरी और उनके पति दीपक गुप्ता ने बृहस्पतिवार को सुबह जेसीबी मशीन से तोड़वा दिया गया था।
मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक कैलाश खरवार, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह और अधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद भी प्रधान और उसके पति दिवाल जुड़वाने राजी नहीं हुए और न किसी की बात मानने को तैयार थे। इसके बाद बाघी गांव के संजय कुमार समेत 12 लोगों के द्वारा किए गए हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, बलवा, गाली-गलौज, धमकी व तोड़फोड़ के आरोप में मुकदमा भी पंजीकृत किया है।
आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत होने से नाराज आरोपियों ने फिर अवशेष निर्माण को गिराकर पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने महिला प्रधान नीलम ओहरी के पति दीपक गुप्ता समेत चार लोगों को पकड़ लिया और थाने पर ले आए। इससे प्रधान के समर्थक आक्रोशित हो गए। बड़ी तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
महिला प्रधान पति और उनके समर्थकों को जेल भेजे जाने पर कस्बे में कोई विवाद उत्पन्न ना हो इसलिए सुबह से लेकर सायं काल तक पीएसी बल चक्रमण करती रही। थाना प्रभारी सदल बल के साथ मुस्तैद नजर आए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*