जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, उद्घाटन मैच में नर्वदापुर की जीत

जय मां अमरा भगवती स्पोर्टिंग क्लब अंतर्जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव   ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथियों अशोक यादव, अजय प्रताप उर्फ विक्की, रामनरेश उस बच्चा यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।
 
दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच का उद्घाटन प्रमुख समाज सेवी जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने फीता काटकर किया।

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के  नर्वदापुर गांव स्थित प्राथमिक  विद्यालय परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय अंतर्जनपदीय  वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में जय मां अमरा भवानी नर्वदापुर ने खड़िया (सोनभद्र) की टीम को हराया। प्रतियोगिता में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली व पड़ोसी राज्य की कई टीमें हिस्सा ले रही हैं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम प्रधान परमानंद यादव ने किया।

आपको बता दें कि  जय मां अमरा भगवती स्पोर्टिंग क्लब अंतर्जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव   ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथियों अशोक यादव, अजय प्रताप उर्फ विक्की, रामनरेश उस बच्चा यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया।  उद्घाटन मैच जय मां अमरा भगवती और खड़िया सोनभद्र के बीच खेला गया। जिसमें जय मां अमरा भगवती की   टीम ने लगातार दोसेटों में मैच जीता।

Naugarh Volleyball


वालीबाल प्रतियोगिता का  दूसरा मैच शिवद्वार (सोनभद्र) और भीष्मपुर चंदौली के बीच खेला गया, जिसमें शिवद्वार ने मैच जीता। तीसरा मैच मूसाखांड (चंदौली) और बघोर (सोनभद्र)  के बीच खेला गया। बघोर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना झंडा गाड़ा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुल आधे दर्जन मैच खेले गए।

 आयोजन समिति के अध्यक्ष गांव के  प्रधान परमानंद यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन अनिल यदुवंशी  ने किया। इस मौके पर सदानंद यादव, रामनरेश उस बच्चा यादव, राम मूरत, लल्लन यादव, सत्येंद्र कुमार आशुतोष, सोनू यादव, प्रवीण कुमार सिंह इत्यादि रहे। कमेंटेटर अनिल यादव, परमहंस , नितेश पाठक और चंद्र यादव विकेश चंदन रेफरी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*