जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में पशु तस्करी, 10 पशुओं के साथ पकड़ा गया रामजनम

एएसपी सुखराम भारती के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर चौकी प्रभारी चंद्र प्रभा ने लेड़हा मोड़ से चार गाय व 8 बैल को बरामद किया है। 

 

नौगढ़ में पशु तस्करी

10 पशुओं के साथ पकड़ा गया रामजनम
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के मद्देनजर  एएसपी सुखराम भारती के नेतृत्व में  नौगढ़ थाना क्षेत्र के लेड़हा मोड़ के पास से मवेशियों के साथ एक पशु तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना पुलिस ने गोवध निवारण तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम ‌का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।


आपको बता दें कि शनिवार की रात चंद्रप्रभा चौकी इंचार्ज मधुसूदन राय हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि पशु तस्कर जंगल के रास्ते पैदल वध के लिए मवेशियों को लेकर जा रहे हैं। सूचना पर हमराहियों के साथ चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे।


जानकारी के अनुसार थाना पुलिस ने अभियुक्त रामजनम पुत्र पन्नालाल निवासी धौठवा को लेड़हा मोड़ के पास से पकड़ा गया है। जबकि वध के लिए ले जाए जा रहे कुल 10 पशु चार गाय व 8 बैल को जंगल से बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम‌  का मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया। 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज मधुसूदन राय, हेड कांस्टेबल रविंद्रनाथ व अन्य पुलिसकर्मी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*