नौगढ़ में मोबाइल को लेकर बच्चों में हुआ विवाद....बड़े भिड़े, पुलिस ने दो महिलाओं समेत 9 लोगों को भेजा जेल
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव में मोबाइल को लेकर बच्चों के बीच बने विवाद में बड़े आपस में भिड़ गए। थानाध्यक्ष अलग नारायण ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए 2 महिलाओं समेत 9 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
नौगढ़ में मोबाइल को लेकर बच्चों में हुआ विवाद
पुलिस ने दो महिलाओं समेत 9 लोगों को भेजा जेल
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव में मोबाइल को लेकर बच्चों के बीच बने विवाद में बड़े आपस में भिड़ गए। थानाध्यक्ष अलग नारायण ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए 2 महिलाओं समेत 9 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के अंतर्गत चकरघटृटा थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव के एक बस्ती में मोबाइल को लेकर बच्चों के बीच बने विवाद में बड़े आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए मौके से 9 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव जयमोहनी के कुछ बच्चे मोबाइल पर गेम खेल रहे थे रहे थे, और किसी बात को लेकर आपस में लड़ने- झगड़ने लगे।दोनों परिवार के बच्चों के बीच विवाद बन गया। बच्चों के बीच गाली गलौज भी हुई। दोनों पक्षों के बच्चों ने अपने-अपने घर जाकर परिजनों को विवाद के बारे में बताया। बच्चों के विवाद को सुनकर एक पक्ष के हनुमान मौर्य तथा दूसरे पक्ष के आशीष यादव के परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और आमने सामने आ डटे। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना पुलिस में तहरीर दी।
पूर्वाहन में गश्त पर निकले थानाध्यक्ष अलग नारायण सिंह लड़ाई की सूचना पर गांव में पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर शांत किया। थाना पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में एक पक्ष के हनुमान मौर्य, बलवंत मौर्य, अंगद मौर्य, अभिमन्यु मौर्य, विकास मौर्य, कृपाशंकर मौर्य, अजीत मौर्य तथा महिलाओं में शीशम देवी और शिव कुमारी को जेल भेज दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*