नौगढ़ इलाके के रामलीला मैदान के चबूतरे को तोड़ने से नाराजगी, एसडीएम को हटाने की मांग
नौगढ़ में 3 घंटे तक सड़क पर बैठकर चक्का जाम
भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने किया हंगामा
उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता को हटाने की मांग
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लगभग 3 घंटे तक सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नौगढ़ इलाके के रामलीला मैदान के चबूतरे को तोड़े जाने से नाराज थे।
इतना ही नहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी देर तक आक्रोशित रहे। स्थानीय लोगों ने तत्काल इस मामले में उपजिलाधिकारी नौगढ़ की भूमिका को संदिग्ध बताकर उनको हटाने की मांग शुरू की और कहा कि उपजिलाधिकारी अतुल गुप्ता अपनी बिरादरी के आनंद गुप्ता के नाम जमीन के मामले में पक्षपात कर रहे हैं।
इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी ने मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक हंगामा चलता रहा और लोग अतुल गुप्ता के खिलाफ हंगामा करते रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*