जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने  कहा कि प्रदूषण के कारण  मानसिक रोगों के रोगी भी लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए आगे आने की जरूरत
 
सौर ऊर्जा और शाकाहार से ही पृथ्वी का अस्तित्व बचेगा

वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने  कहा कि प्रदूषण के कारण  मानसिक रोगों के रोगी भी लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है।

Plantation on world earth day 2022

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रभाग में आयोजित गोष्ठी मे डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण पिछले एक साल में नदियों में बाढ़, जंगलों में आग और समुद्रों में तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। कोरोना महामारी भी इसका एक रूप है। सौर ऊर्जा और शाकाहार से ही पृथ्वी का अस्तित्व बचेगा। 

आपको बता दें कि  विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जयमोहनी रेंज के पौधशाला में आयोजित गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी मकसद हुसैन ने कहा कि प्रदूषण के कारण हृदय रोगी तथा मानसिक रोगों के रोगी भी लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को पर्यावरण बचाव के लिए आगे आने की जरूरत है। पर्यावरण को बचाकर ही स्वस्थ जीवन की कल्पना कर सकते हैं।

Plantation on world earth day 2022

 वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान ने कहा कि वृक्ष वैद्य के रूप में विभिन्न बीमारियां दूर करने का काम करते हैं। इस दौरान लौवारी कला गांव के ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव और जगनारायण सिंह व अन्य लोगों के द्वारा फलदार पौधों का रोपण भी किया। 

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में प्रमुख रूप से वन दरोगा गुरदेव सिंह, वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वन दरोगा प्रसिद्ध नारायण के अलावा वनरक्षको में संदीपक वर्मा, शिवपाल चौहान, चंद्रशेखर यादव, गौरव पाठक समेत अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*