जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी ने की काम्बिंग

गांधी जयंती पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार आज क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा अमृतपुर, लौवारी कला, लेडहा आदि गांवों एवं जंगलों में काम्बिगं की गई
 

गांधी जयंती पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार आज क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा अमृतपुर, लौवारी कला, लेडहा आदि गांवों एवं जंगलों में काम्बिगं की गई ।

इस दौरान राहगीरों,चरवाहों, गांव वालों से सूचनाएं  व अभिसूचनाएं संकलित करने के साथ ही चन्दौली पुलिस के अधिकारीगण व स्थानीय थानें का नम्बर उपलब्ध कराते हुए संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति आदि के दिखने या जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया। 

स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना बनाएं रखने, समन्वय स्थापित रखने एवं अभिसूचना संकलन हेतु उक्त प्रकार की काम्बिंग समय-समय पर निरन्तर की जाती रहती है। ऐसा ही प्रयास आज गांधी जयंती के अवसर पर किया गया है जिससे नक्सली इलाकों में लोग शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*