जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में बॉर्डर पर पुलिस हुई सक्रिय, वाहनों की कर रही जांच- पड़ताल

नौगढ़ में बॉर्डर पर वाहनों की  जांच पड़ताल कर रहे स्टैटिक  मजिस्ट्रेट मकसूद हुसैन ने चेताया है कि वाहनों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ अवैध ढंग से छुपाए गए पैसे आदि के मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

नौगढ़ में बॉर्डर पर पुलिस हुई सक्रिय

वाहनों की कर रही जांच- पड़ताल 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को तहसील नौगढ़  से सटे पड़ोसी राज्यों के बॉर्डर एवं मुख्य स्थानों पर लगे अस्थायी बैरियर फोर्स के साथ उड़नदस्ता टीम ने छोटे-बड़े वाहनों की जांच की। इस दौरान पुलिसकर्मी लोगों से सात मार्च को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील करते दिखे।‌ 

बताते चलें कि विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर स्टेटिक टीम के साथ नौगढ़ और चकरघटृटा थाना क्षेत्र में जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट मकसूद हुसैन ने चेताया है कि वाहनों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ अवैध ढंग से छुपाए गए पैसे आदि के मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Police active on border

 co-operation शेषमणि पाठक ने चंदौली समाचार को बताया कि बॉर्डर के बैरियरों पर पुलिस टीम व प्रशासनिक स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, प्रचार सामग्री, अवैध शराब व वाहनों से अवैध कैश परिवहन की लगातार सघन चेकिंग की जा रही है इसके अलावा पैदल गश्त कर और लोगों से निष्पक्ष बिना किसी भय व दबाव के स्वतंत्र रूप से 7 मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है । 

इस स्टैटिक टीम में थाना प्रभारी राजेश सरोज, थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलख नारायण सिंह, ओंकार नाथ शुक्ल  व अन्य अधिकारी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*