जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नक्सल इलाके में पुलिस कांबिंग, लोगों से संवाद स्थापित करने की कोशिश

स्थानीय लोगों को पुलिस के ऊपर भरोसा करना और किसी भी प्रकार की नक्सली व अन्य तरह की गतिविधियों के पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया।
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों व वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Police combing Nuxal Area Chandauli

 पुलिस के द्वारा उसी क्रम में आज बुधवार को पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ बैरगाढ़, बकुल घटा आदि गांवों सहित जंगलों एवं पहाड़ों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया।

Police combing Nuxal Area Chandauli

इसके अलावा स्थानीय लोगों को पुलिस के ऊपर भरोसा करना और किसी भी प्रकार की नक्सली व अन्य तरह की गतिविधियों के पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ उनकी समस्याओं के समाधान की भी बात समझायी गई।

Police combing Nuxal Area Chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*