नौगढ़ में देर रात तक मस्तान शाह बाबा के मजार पर चला कव्वाली का मुकाबला...
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में भैसौड़ा गांव स्थित हजरत हाजी हाफिज मस्तान शाह कलंदर सुलेमान रहमतुल्लाह शहीद बाबा का सोमवार की रात सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर पहुंचे जायरीनो ने दरगाह पर चादर पोशी कर मत्था टेका और देश व समाज हित में अमन चैन की दुआ मांगी। हजारों की तादाद में जायरीनों ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी और रात भर शानदार जवाबी कव्वाली का लोगों ने लुफ्त उठाया।
आपको बता दें कि बाबा के सालाना उर्स के मौके पर सुबह कुरानख्वानी सायंकाल चादरपोशी तथा रात्रि में मशहूर कौव्वाल सुल्तान साविरी जौनपुरी एवं नगमा कौव्वाला वाराणसी के बीच शानदार मुकाबला हुआ। उन्होंने पूरी रात गजल और नातिया कलाम सहित कव्वालियों का शानदार प्रोग्राम पेश किया गया। कौव्वाली शुरू होने से पूर्व भैसौड़ा गांव में शाम चार बजे से अध्यक्ष लाल मोहम्मद के नेतृत्व में जुलूस के साथ बाबा का चादर उठा तथा बस्ती से होते हुए मजार पर आकर चादरपोशी की गई।
चादरपोशी के दौरान यूपी बिहार समेत पूर्वांचल के कई जिलों से आए काफी संख्या मे हिन्दू मुस्लिम बंधुओ ने ज्यारत कर मुल्क की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ ख्वानी की। इस दौरान सुबह से ही दरगाह शरीफ पर जायरीनों का ताता जियारत के लिए लगा रहा। उर्स के मौके पर मजार को सजाया गया था। आकर्षक पंडाल तथा रंग-बिरंगे झूमर और लाइटिंग उर्स की भव्यता के चार चांद लगा रहे थे।
उर्स के मौके पर पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नौगढ़ के प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य आजाद अली अंसारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधान प्रतिनिधि रहे सद्दाम वारसी ने उर्स में आए हुए संभ्रांत लोगों का स्वागत किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*