जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में पशु को चारा डालने के लिए भूसा निकाल रहे रहमतुल्ला को जहरीले सर्प ने डंसा, झाड़फूंक के चक्कर में हो गई मौत

नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में जहरीले सर्प काटने से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।
 

जहरीले सर्प ने दो-तीन बार काटा

नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में रहमतुल्ला की मौत
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में जहरीले सर्प काटने से युवक की मौत हो गई। मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि वह पशुओं को चारा डालने के लिए भूसा निकाल रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया। 


आपको बता दें कि गोलाबाद गांव का रहमतुल्ला (40) पुत्र सोबराती कपड़ा सिलाई का काम करता था। इसी से उसकी व उसके परिवार की रोजी-रोटी चलती थी। रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए टीन शेड के नीचे रखा भूसा निकाल रहा था। इसी दौरान वहां कुंडली मारकर बैठे जहरीले सर्प पर रहमतुल्ला के हाथ का दबाव पड़ा तो उसने हाथ को दबोचकर दो तीन बार काट लिया।


 रहमतुल्ला जहरीले सांप को देख  डर गया और चिल्लाता हुआ घर की तरफ भागा और सर्प के काटने की बात उसने अपने पिता को बताई। पिता झाड़-फूंक कराने के चक्कर में पड़ गए।‌ उसे झाड़-फूंक के लिए लोग कहीं ले गए वहां भी कोई फायदा नहीं हुआ और सायं काल उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही गांव के लोग जमा हो गए। परिजनों ने बताया कि रहमतुल्ला के तीन बेटे और एक बेटी है। मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*