जानिए नौगढ़ में किसके सिर सजा अध्यक्ष का ताज
जानिए नौगढ़ में किसके सिर सजा अध्यक्ष का ताज
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामचंद्र यादव ने जीत दर्ज की है। वह पहली बार नौगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। महामंत्री के पद पर दिनेश सिंह यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। विजेताओं के समर्थकों ने जीत हासिल होते ही जश्न मनाया। अधिवक्ताओं ने विजयी और निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
बताते चलें कि बार एसोसिएशन नौगढ़ के वार्षिक चुनाव में 8 फरवरी को नामांकन प्रक्रिया हुई थी। इसमें अध्यक्ष पद के लिए जैसलाल और रामचंद्र यादव ने नामांकन किया था। मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाजीत सिंह यादव ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर कैलाश यादव, संयुक्त मंत्री पद के लिए प्रदीप दुबे तथा कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार ने नामांकन किया था जिन्हें, निर्विरोध चुना गया है।
सोमवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुए मतदान के पूरे होने के बाद अपराह्न में मतगणना हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रामचंद्र यादव को 19 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जैसलाल को 11 वोट मिले। इस प्रकार रामचंद्र यादव 8 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं।
इसके अलावा कार्यकारिणी में विजय बहादुर सिंह, हेमंत कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, कमला यादव, अनिल सिंह यदुवंशी, विश्वास मोहन, अजीत कुमार, वीरेंद्र केसरी शामिल किए गए हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाजीत सिंह यादव की घोषणा के बाद विजेताओं के समर्थक खुशी से झूम उठे। कचहरी परिसर नारेबाजी से गूंज उठा। विजेताओं को समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।
इस मौके पर संरक्षक सच्चिदानंद पांडे, केन मौर्य, सत्यानंद तिवारी भी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एक प्लाटून पीएसी के अलावा थाना प्रभारी राजेश सरोज, थानाध्यक्ष चकरघट्टा अलखनारायण सिंह मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*