देखिए वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन.. नौगढ़ के जंगल में लगी आग को वन विभाग ने कैसे बुझाया
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में इन दिनों गांव- गांव वनवासियों का पूरा कुनबा महुआ बीनने में लगा हुआ है। लेकिन लोग अपने लाभ में पेड़ के नीचे महुआ बीनने हेतु सूखे पत्तियों को जला रहे हैं। जिससे आस-पास की झाड़ियां और प्राकृतिक वनस्पतियों के नष्ट होने का खतरा बढ़ गया है।
वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने चंदौली समाचार को बताया कि जयमोहनी रेंज के उत्तरी नरकटी और धौठवा वीट के वन क्षेत्र में लगी आग को वन कर्मियों के द्वारा फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड न होने से भी स्टाफ को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। हवा चलने के बाद जल रहे सूखे पत्तों की चिंगारी ने एक हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*