जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली, हर घर में चिराग जलेगा-हर बच्चा स्कूल चलेगा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली जा रही
 

बच्चों ने रैली निकालकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली जा रही है। 

आपको बता दें कि  नौगढ़ ब्लॉक के  प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय मलेवर के बच्चों ने रैली निकालकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कर नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक समीर कांत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। स्कूलों के बच्चों ने नारा लगाते हुए कहा कि एक भी बच्चा छूटा, तो संकल्प हमारा छूटा, शिक्षित नारी घर-घर की उजियारी, हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा आदि नारा लगाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

school

 सहायक अध्यापक प्रवीण पांडे  ने चंदौली समाचार को बताया  कि बालक- बालिकाओं को कॉन्वेंट स्कूल से बेहतर शिक्षा दी जाती है। माध्यमिक और मॉडल प्राथमिक विद्यालय मलेवर को सुसज्जित ढंग से सजाया गया है। बच्चों के लिए फर्नीचर कंप्यूटर, विद्यालय का व्हाट्सएप ग्रुप, योग्य एवं प्रशिक्षित अध्यापकों से पठन-पाठन कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों के लिए कई अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 


जागरूकता अभियान रैली मलवरिया, विनायकपुर वनवासी बस्ती से होते हुए मलेवर विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, सहायक अध्यापकों में प्रवीण पांडे, सतीश सिंह, अभिषेक, संजीव रत्न, कविंद्र गौतम तथा शिक्षामित्र सुनीता केसरी आदि मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*