नौगढ़ में विधायक ने बांटे स्मार्टफोन, छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे
बच्चों को तकनीक से जुड़ने का मौका, ऑनलाइन पढ़ाई व तैयारी में मददगार होगा स्मार्ट फोन
चंदौली जिले के तहसील में नौगढ़ राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में 72 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन मिला है। नवनिर्वाचित विधायक के हाथ से स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। स्मार्ट फोन पाने वाले छात्र-छात्राओं का कहना है कि अब उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी।
राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में शुक्रवार को आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा चकिया के विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार अपना हर वादा पूरा कर रही है। छात्रों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए सबको डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा रहा है। नक्सल इलाके के छात्र तकनीकी रूप से सशक्त होंगे। कहा कि सरकार की यह योजना छात्र-छात्राओं के जीवन में नई रोशनी लेकर आएगी। विपरीत परिस्थितियों में भी ऑनलाइन क्लास के दौरान छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन से अब पढ़ाई करने में दिक्कत नहीं आएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार ने कहा कि स्मार्टफोन के जरिए छात्र अपने जीवन और कैरियर को उन्नत बनाने का प्रयास करें। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के साथ अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुराग सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ तेज प्रकाश ने किया।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष नौगढ़ भगवानदास अग्रहरि, अशोक खरवार, रामजी केसरी, अश्वनी पांडे (खंड कार्यवाहक) के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश चंद्र शीतला प्रसाद सिंह, सुश्री पूजा यादव समेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*