समाज की आदर्श हैं एनएसएस से जुड़ी छात्राएं, नौगढ़ में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन
चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़ी छात्राएं समाज का आदर्श हैं। उनका दायित्व है कि वंचित वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए सबल बनाएं। इसी से सामाजिक ऋण को अदा किया जा सकता है। यह बात मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ के प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार ने रविवार को एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह में कहीं।
वही इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तेज प्रकाश ने कहा कि हरेक युवा को राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी समाजसेवी और देश हित में कार्यरत संगठनों से जुड़ना चाहिए। विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराग सिंह ने कहा कि शिविर में स्वच्छता, अनुशासन, जीवन जीने की कला और सामाजिक ज्ञान वालंटियर्स दिए जाएंगे। उद्घाटन अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना और नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर तेज प्रकाश ने किया। अतिथि और आगंतुकों धन्यवाद ज्ञापन हिंदी साहित्य के असिस्टेंट प्रोफेसर शीतला प्रसाद सिंह ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*