जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एंबुलेंस में हुई डिलीवरी, शांति देवी ने बच्चे को दिया जन्म

विकास खंड नौगढ़ के चिकनी गांव निवासी धर्मेंद्र बहादुर की पत्नी शांति देवी गर्भवती थी। 108 एंबुलेंस पर बैठने के कुछ देर बाद प्रसव पीड़ा होने पर आशा बहू की मदद से गर्भवती का प्रसव कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।

 

नौगढ़ में एंबुलेंस में हुई डिलीवरी

शांति देवी ने बच्चे को दिया जन्म
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाया जा रहा था।  महिला को तेज प्रसव पीड़ा शुरू होने पर एंबुलेंस को रास्ते में रोकना पड़ा। इसके बाद महिला को एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराई गई। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा व बच्चा को सीएचसी नौगढ़ पर भर्ती कराया गया, जहां पर दोनों स्वस्थ बताए गए।


बताते चलें कि  विकास खंड नौगढ़ के  चिकनी गांव निवासी श्यामपति देवी (36) पत्नी धर्मेंद्र बहादुर गर्भवती थी। मंगलवार को रात दो बजे के आसपास उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया। सूचना के 20 मिनट बाद एंबुलेंस गांव पहुंची। 


एंबुलेंस 108 के ईएमटी संदीप कुमार ने चंदौली समाचार को बताया कि वह गर्भवती श्यामपति देवी को लेकर सीएचसी नौगढ़ जा रहे थे। नौगढ़ से दो किलोमीटर पहले रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को रोककर डिलीवरी कराई गई। आशा बहू की मदद से गर्भवती का प्रसव कराया गया।


 इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि  जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल में परीक्षण के बाद प्रसूता को घर भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*