जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एसडीएम के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले दो अध्यापक, कार्रवाई के निर्देश

 निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों से मिडडे मील तथा पढ़ाई संबंधित बात पूछी। उन्होंने स्कूल का रिकॉर्ड भी चेक किया।
 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमसोती का हाल

चेकिंग पर गायब थे सहायक अध्यापक 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर एसडीएस ने माध्यमिक विद्यालय जमसोती का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो अध्यापक गैर हाजिर मिले। उन्होंने दोनों अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। 

SDM Naugarh Inspection


आपको बता दें कि एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता शनिवार को सुबह उच्च प्राथमिक  विद्यालय जमसोती पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो यहां दो अध्यापक कृपाशंकर सिंह तथा सुशील शरण गैर हाजिर मिले, इसके लिए बीएसए को कार्रवाई के लिए उन्होंने पत्र लिखा है।

 निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों से मिडडे मील तथा पढ़ाई संबंधित बात पूछी। उन्होंने स्कूल का रिकॉर्ड भी चेक किया। इस मौके पर उन्होंने हेड मास्टर चंद्रदेव राम को निर्देशित किया कि समय पर स्कूल में पहुंचें और अच्छे से पढ़ाई करवाएं। मध्याह्न भोजन अच्छी गुणवत्ता का दिया जाए। 

एबीएसए नागेंद्र सरोज बोले
  मुझे एसडीएम साहब के औचक निरीक्षण की जानकारी नहीं है। अगर अध्यापक या शिक्षामित्र नदारद मिले हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*