जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ तहसील के चिकनी ग्राम पंचायत में लगने लगा मतदान बहिष्कार का नारा, लोगों ने बताई अपनी समस्या

चकिया विधानसभा क्षेत्र के नौगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाली चिकनी  ग्राम पंचायत चिकनी अंतर्गत राजस्व गांव औरवाटांड में आजादी के बाद से आज तक रहनुमा ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं।
 

चिकनी ग्राम पंचायत में लगने लगा मतदान बहिष्कार का नारा

लोगों ने बताई अपनी समस्या

चंदौली जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र के नौगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाली चिकनी  ग्राम पंचायत चिकनी अंतर्गत राजस्व गांव औरवाटांड में आजादी के बाद से आज तक रहनुमा ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं। जंगलों के बीच बसा गांव संपर्क मार्गविहीन है।


हर बार विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में यहां राजनेता वोट मांगने जब आते हैं तो यहां पर तरह तरह का आश्वासन देते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि यहां झांकने नहीं आता है इसीलिए नाराज ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं तो वोट नहीं, संपर्क मार्ग नहीं तो वोट नहीं।

Vote Boycott Chakiya Vidhanasabha

कहां जा रहा है कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में गांव के करीब 100 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दे रहे हैं और जिला प्रशासन के साथ-साथ तहसील प्रशासन को अपनी बात से अवगत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*