नौगढ़ में कुएं में गिरने से महिला की मौत, पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
नौगढ़ इलाके के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बसौली गांव का मामला
दशहरे की खुशियां मातम में बदलीं
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बसौली गांव में बाल्टी से पानी भरने के दौरान कुएं में गिरकर एक महिला की मौत हो गई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन बिलख पड़े। इस हादसे के बाद दशहरे की खुशियां मातम में तब्दील हो गयीं।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बसौली निवासी रामराज कोल की पत्नी शीला (38) बुधवार को अपने घर के पास कुएं से पानी भरने के लिए गई थी। अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई । आसपास के लोगों ने महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ देर में ही परिजन बिलखते हुए वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग को सूचना दी।
हालांकि थाना पुलिस के पहुंचने से पहले ही गांव के प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव और लौवारी कला के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से उसे बाहर निकाल लिया। तब तक उसकी पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी।
मृतका शीला के तीन संतान थी, जिनमें बड़ी बेटी सीता (18) साल, दूसरा बेटा राजू (15) तथा काजू (10) साल का है। थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज के मुताबिक महिला कुएं में कैसे गिरी, इसकी जांच की जा रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*