जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में घर में अकेली महिला ने क्यों खाया जहर, घर वाले बताने से कर रहे हैं इनकार

अज्ञात कारणों से ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। ‌महिला की हालत बिगड़ने परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया।
 

नौगढ़ थाना क्षेत्र के नोनवट गांव की घटना

घर में अकेले थी महिला

किसी कारण से खा लिया है जहर

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत एक गांव की महिला ने अज्ञात कारणों से ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। ‌महिला की हालत बिगड़ने परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


 आपको बता दें कि  गांव नोनवट में एक घर के लोग खाना खाने के बाद खेत पर गए हुए थे। घर में अकेली 25  वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में भर्ती होने पर उसकी  पहचान पूनम पत्नी सालिक के रूप में हुई है।

 रविवार दोपहर बाद हुई इस घटना से महिला की बिगड़ती हुई हालत को देखते हुए परिजनों ने उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लेकर पहुंचे, जहां महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए  प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। महिला द्वारा जहर खाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, परिजन भी इस बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं। 


थाना प्रभारी नौगढ़ दीनदयाल पांडेय ने बताया कि महिला के द्वारा जहर खाए जाने की घटना की कोई सूचना थाने पर नहीं आयी है, जिससे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*