जानिए नौगढ़ में महिलाओं ने क्यों रोक दिया वन विभाग का काम, कैसे सुलझा विवाद
वनक्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान
बंजर जमीन पर फलदार एवं छायादार पौधा लगाने के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ
मामूली विवाद पुलिस के सहयोग से सुलझा
आपको बता दें कि काम रोकने की जानकारी होने पर वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी राजेश सरोज ने महिलाओं को बुलाकर समझाया -बुझाया और चेताया कि सरकारी काम में अवरोध उत्पन्न किया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद खुदाई का काम शुरू हुआ और कोई विरोध करने सामने नहीं आया।
काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर वाराणसी के अन्तर्गत नौगढ़ रेंज के पंडी वीट कंपार्टमेंट नंबर 14 में हरित पट्टिका योजना से मानसून सत्र में पौधरोपण का कार्य कराने हेतु बोना नाली और गड्ढे की खुदाई का काम लेबरों से कराया जा रहा था।
बस्ती की महिलाओं ने अपराह्न वनरक्षक रामकेर को भला बुरा कहते हुए जाकर काम रुकवा दिया और खुदाई में लगे लेबरों को भी काम पर से भगा दिया। चेताया कि प्लांटेशन के बीच में आने- जाने के लिए रास्ता नहीं छोड़ा गया तो हम लोग काम नहीं होने देंगे। वनरक्षक ने काम रोके जाने के मामले को मोबाइल पर वनदरोगा गुरुदेव सिंह को जानकारी दी।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ थाने पहुंचे और काम रोके जाने की जानकारी थाना पुलिस को दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश सरोज ने महिलाओं को समझाया बुझाया और काम रोकने पर सभी को जेल भेजने की चेतावनी दिया। इस दौरान वनरक्षक सचिन पांडे, गौरव पाठक, पप्पू सोनकर व अन्य वन कर्मी मौजूद थे।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान बोले
वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर मानसून सत्र में पौधा लगाने का कार्य किया जाना है। जिसके तहत अभी से ही बंजर जमीन पर फलदार एवं छायादार पौधा लगाने के लिए खोदाई का कार्य प्रारंभ है। मामूली विवाद को पुलिस के सहयोग से सुलझा लिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*