जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में यादव महासभा की बैठक, संगठन की मजबूती पर बल

मुख्य अतिथि राम निहोर यादव ने सजातीय बंधुओं को एकजुट होने की आवश्यकता बताई। कहा कि समाज में संगठन जरूरी है, तभी समाज का विकास तेजी से होगा।
 

यादव समाज को एकजुट करने पर जोर

मृत्युभोज पर रोक लगाने पर चर्चा

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में मां अमरा भवानी  के धाम पर रविवार को यादव महासभा की बैठक गुरु प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन की मजबूती तथा मृत्यु भोज को रोकने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सोनभद्र समाजवादी पार्टी के पुर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में चकिया के वरिष्ठ नेता मोछू यादव मौजूद रहे।

Yadav Masabha Meeing

मुख्य अतिथि राम निहोर यादव ने सजातीय बंधुओं को एकजुट होने की आवश्यकता बताई। कहा कि समाज में संगठन जरूरी है, तभी समाज का विकास तेजी से होगा। अभी यादव समाज कई मामलों में पिछड़ा हुआ है। इसे तभी दूर किया जा सकता है। जब समाज में एकजुटता रहेगी। उन्होंने उपस्थित समाज के लोगों का आह्वान करते हुए बेटे-बेटियों को शिक्षित करने पर बल दिया। कई वक्ताओं ने वर्तमान समय में समाज को एकजुट और शिक्षित होने की जरूरत बताई। यादव महासभा के माध्यम से समाज में शिक्षा का प्रसार, दहेज विरोधी अभियान पर चर्चा की गई।

वरिष्ठ समाज सेवी जय प्रकाश उर्फ शेरु यादव यादव ने कहा कि संगठन के बूते ही समाज का विकास होगा। अब समय आ गया है कि राष्ट्रहित में समाज कॊ आगे आना होगा। यादव समाज का उत्थान जरूरी है। उन्होंने सभी जाति-धर्म के लोगों के साथ सामंजस्य व सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाने की अपील की।


यादव महासभा की इस बैठक को सफल बनाने में आयोजक रामनरेश उर्फ बच्चा यादव, विनोद कुमार तथा अनिल यदुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बैठक में प्रमुख रूप से यशवंत सिंह यादव, परमानन्द यादव, अशोक यादव, रमेश यादव, हिरालाल यादव, सन्तलाल, कमलेश, रामजीयावन यादव, बाढु यादव समेत काफी संख्या में यादव महासभा के लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन  अचल सिंह यादव ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*