नौगढ़ में युवाओं ने विवेकानंद को किया याद, लालतापुर गांव में गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजन
स्वामी विवेकानंद के बारे में दी गयी जानकारी
चन्दौली जिले के तहसील नौगढ़ में ग्राम्या संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को क्षेत्र के युवाओं के साथ लालतापुर गांव में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
ग्राम्या संस्थान के त्रिभुवन ने बताया कि हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देश भर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। युवाओं को समर्पित इस दिन को मनाने का एक खास उद्देश्य होता है। कहा कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के एक विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे।
संस्थान के रामविलास सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत 1984 से हुई है। अपने विचारों और आदर्शों के लिए मशहूर स्वामी विवेकानंद धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान, साहित्य सभी के ज्ञाता थे उनकी इन्हीं खूबियों की वजह से उनका व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है उन्होंने कई मौकों पर युवाओं के लिए अपने अनमोल विचार भी दिए हैं।
वक्ताओं ने कहा कि आज भी हमारे क्षेत्र में युवाओं की विभिन्न समस्याएं हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल की समस्या के साथ उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है। ऐसे में भारत सरकार ने जो राष्ट्रीय युवा नीति बनाई है उसे संपूर्ण तरीके से लागू करने की आवश्यकता है। इस दौरान गोष्ठी में रिंकू, अंजलि, गुंजा, स्नेहा, अन्नू, काजल, धर्मेंद्र, श्रीराम, गणेश, वंसराज, सुनील आदि लोग शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*