निरीक्षण में हेडमास्टर मिले गायब, 4 शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित
गायब शिक्षामित्रों को नोटिस जारी
सही जबाव न देने पर होगी कार्रवाई
छात्रों की कम उपस्थिति पर बीईओ ने जताई नाराजगी
चंदौली जिले के नौगढ़ विकासखंड में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर एबीएसए नौगढ़ ने बृहस्पतिवार को सुबह कस्बा स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल स्कूल का औचक निरीक्षण किया। अनाधिकृत रूप से हेडमास्टर गायब मिले, इनके साथ चार शिक्षा मित्र बिना किसी सूचना या अवकाश के अनुपस्थित थे।
इसके बाद एबीएसए नौगढ़ ने हेड मास्टर को चेतावनी पत्र जारी कर शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय अवरुद्ध कर नोटिस देकर तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं विद्यालयों में छात्रों की कम उपस्थित पर नाराजगी जाहिर करते हुए नामांकन पर जोर देने की बात कही।
एबीएसए नागेंद्र सरोज सबसे पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल बाघी पहुंचे तो पहुंचे तो हेडमास्टर लालजी भारती बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से गायब मिले। यहां तैनात चार शिक्षा मित्र रामकेश यादव, विजय कुमार तथा महिला शिक्षा मित्र चंदा और शोभा केशरी बिना किसी छुट्टी के अनुपस्थित मिली। छात्रों की उपस्थित बहुत कम रही। 212 नामांकन के सापेक्ष 60 बच्चे ही उपस्थित रहे। जिस पर प्रधानाध्यापक को उपस्थित बढ़ाने के लिए अभिभावकों से प्रतिदिन संपर्क करने का निर्देश दिया। यहां मध्यान्ह भोजन बन रहा था। एबीएसए बच्चों की उपस्थित कम देख अध्यापकों पर बिफर पड़े और कहा कि घर- घर जाकर तथा अभिभावकों से मोबाइल के सहायता से संपर्क स्थापित कर पाल्यों को स्कूल भेजने की अपील करने का भी निर्देश दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*