आयुष्मान योजना की जांच करने आए अधिकारी, दुकानबंद करके भागे कई झोलाछाप
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ इलाके में डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर शनिवार को एडिशनल सीएमओ डॉ. एनके प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नवजीवन हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के अभिलेखों का गहन परीक्षण के साथ ही संचालक से आयुष्मान योजना के बावत पूछताछ की गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि नवजीवन हास्पिटल मझगांई को आयुष्मान योजना से संबद्ध किया गया है। आयुष्मान कार्डधारक रोगियों के इलाज में बरती गई अनियमित्ता की शिकायत पर अस्पताल के अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई। इसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से डीएम को प्रेषित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम की जानकारी मिलते ही नौगढ, मझगाई, मझगांवा, तिवारीपुर, बरवाडीह आदि जगहों पर संचालित निजी अस्पताल व पैथोलॉजी केंद्र को बंदकर संचालक मौके से फरार हो गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*