नौगढ़ के BDO पर लटकी तलवार, इस योजना में हो सकती है कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर शुक्रवार को सीडीओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारी नौगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कहा जा रहा है कि तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाना तय माना जा रहा है।
वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चयनित आवास के सापेक्ष 62 आवासों के अपूर्ण होने पर मुख्य विकास अधिकारी के तेवर सख्त हो गए। उन्होंने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी नौगढ़ सुदामा सिंह यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इस प्रकरण में आपके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए क्यों न आयुक्त ग्राम विकास को पत्राचार किया जाए।
अधिकारी ने बताया कि जिलेभर में कुल 131 आवास अधूरे पड़े हुए है। सीडीओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर आवासों की प्रत्येक दिन समीक्षा की जा रही है। नौगढ़ खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*