जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांजा तस्करी पर कसा शिकंजा, चकरघट्टा थानाध्यक्ष पर गिरी गाज

इस सफलता के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई, और एसपी आदित्य लांग्हे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया।
 

चंदौली जिले में नौगढ़ से बिहार बॉर्डर से हो रही गांजा तस्करी को लेकर लंबे समय से चकरघट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे थे। लगातार निगरानी के बावजूद एक भी तस्कर की गिरफ्तारी न होने से मामला तूल पकड़ने लगा।

आपको बता दें कि आज सुबह नौगढ़ पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा बॉर्डर पर 10 लाख रुपये का गांजा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस सफलता के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई, और एसपी आदित्य लांग्हे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चकरघट्टा थानाध्यक्ष को पुलिस लाइन भेज दिया।

पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों के बीच हड़कंप मचा दिया है और विभाग के अंदर भी जवाबदेही तय करने का संदेश साफ कर दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*