नौगढ़ में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में लापरवाही, शुरू हो गयी पंचायत सचिवों पर कार्रवाई
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा कड़ा रुख अपनाए जाने पर नक्सल इलाके के 40 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले 5 पंचायत सचिवों को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने शुक्रवार को चेतावनी नोटिस जारी किया है।
एडीओ पंचायत ने एक सप्ताह के अंदर सामुदायिक शौचालयो और 15 दिन के भीतर पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। समय से निर्माण कार्य पूरा न होने की दशा में विभागीय कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने की भी बात कही है।
एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र ने ब्लॉक नौगढ़ के पंचायत सचिव शिव बली प्रसाद, महेंद्र मौर्य, उपेंद्र साहनी, गुड्डू प्रसाद, महेंद्र प्रसाद को नोटिस जारी किया है। इन्हें चेतावनी दिया है कि उपरोक्त ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन का निर्माण अधूरा मिला।
आप को बता दें कि निर्माण कार्य पूर्ण कराने के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा बार-बार समीक्षा बैठक करके चेतावनी दी जा रही है। इसके बावजूद पंचायत सचिवों की ओर से प्रगति को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एडीओ पंचायत प्रेमचंद ने चंदौली समाचार को बताया कि निर्माण कार्यों में विलंब और लापरवाही से इससे स्पष्ट है कि इन सचिवों के जरिए विभागीय कार्य एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। अगर पंचायत सचिवों ने पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराने में रुचि नहीं लिया तो अन्यथा की दशा में इन लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*