अब कम्बल साड़ी बांटकर नहीं युवाओं के कौशल से बदलेंगे नौगढ़ के हालात : एडीजी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ में कौशल विकास केंद्र प्रशिक्षण का उद्घाटन करने आए एडीजी बृजभूषण शर्मा ने कहा कि अशिक्षा और गरीबी के चलते नौगढ़ की वादियों में पैदा हुआ अंतिम व्यक्ति असहाय के रूप में खड़ा है! यहां की सूरत बदलने के लिए यहां के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर परिवार, समाज और देश के विकास में अपनी उपयोगिता साबित कर सकें।
बतौर मुख्य अतिथि एडीजी ने कहा कि इलाके के युवाओं का उन कौशलों का विकास करना है जो रोजगार पाने में सक्षम होकर आत्मनिर्भर हो सकें। भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके साथ हैं। उन्होंने सिलाई कढ़ाई एवं हस्तशिल्प, कोचिंग , ब्यूटीशियन, खाद्य प्रसंस्करण, किशोरियों को ताइक्वांडो प्रशिक्षण कराने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एसपी हेमंत कुमार कुटियाल को बधाई देते हुए कहा की शिक्षा से हर बुराई दूर होती है। विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लेकर पारंगत हो चुके लोग यहां ट्रेनर के रूप में कार्य कर रहे हैं, किशोरियां ब्यूटीशियन का कोर्स करके गांव, घर, मोहल्ले में रोजगारपरक, आत्मनिर्भर होकर सशक्त बनेंगी।
इस दौरान एडीजी ने पूजा केशरी, आंचल शर्मा, और नेहा शर्मा को सम्मानित भी किया। कल्लू बदमाश जैसे अपराधियों का सफाया करके तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एडीजी ने कहा कि नक्सल प्रभावित मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के पुलिस अधिकारियों को बैठक के दौरान सचेत किया गया था कि साइकिल, कंबल ,साड़ी बांटने के बजाय नक्सल क्षेत्र के लोगों का भविष्य निर्माण के लिए कौशल का विकास करें जो आज यहां देखने को मिल रहा है। एसपी से कहा कि केवल ट्रेनिंग देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इनकी मानिटरिंग करें और रोजगार दिए जाने के अवसर भी उपलब्ध कराया जाए।
प्रशिक्षु किशोरियों से रूबरू होते हुए एडीजी ने कहां की सफलता चलकर नहीं आती बल्कि हमें खुद चलना पड़ता है। जो लोग ट्रेनिंग में दक्ष होकर दूसरे लोगों को भी ट्रेनिंग देंगे तभी क्षेत्र का और देश का विकास होगा। हमें अपना सम्मान खुद करना चाहिए। ट्रेनिंग करने से सम्मान मिलेगा, स्वावलंबन भी होगा।
एडीजी ने कहा कि डायल 112 सबके लिए है लेकिन किशोरी या महिलाएं छेड़खानी या अश्लील मैसेज भेजने वाले का बदनामी के डर से विरोध करने में संकोच करती हों तो 1098 पर कॉल करना चाहिए।
कौशल विकास प्रशिक्षण भी मिशन शक्ति का एक हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने एडीजी को स्मृति प्रदान करते हुए कहा कि नया सवेरा आया है। प्रशिक्षण के लिए 200 पंजीकरण किया गया लेकिन 120 प्रतिभागियों का चयन करके प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीओ चंदौली प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि लघु कौशल विकास के माध्यम से किशोरियों बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही आत्म सुरक्षा के लिए किशोरियों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अनिल यादव एवं आए हुए आगंतुकों का एएसपी नक्सल अनिल कुमार ने धन्यवाद आभार प्रकट किया।
तत्पश्चात एडीजी ने प्रशिक्षण केंद्र एवं नवनिर्मित डायनिंग हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। एडीजी ने थाने के बंदी गृह, कार्यालय, मालखाना, अभिलेख और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए कांस्टेबल ममता से महिला संबंधित शिकायतों के बारे में जानकारी हासिल किया। निरीक्षण के बाद एडीजी ने थाना नौगढ़ के सभागार में अपराध कानून व्यवस्था से संबंधित बैठक जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*