जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में एक्शन में आ गए ADO पंचायत साहब: 21 पंचायत सहायक मिले अनुपस्थित, मानदेय रोककर दे दी बर्खास्ती की चेतावनी

निरीक्षण के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि कुल 43 पंचायत सचिवालयों में केवल 20 पंचायत सहायक ही मौजूद थे और उन्होंने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई।
 

सचिवालय से गायब पंचायत सहायकों पर विभाग हुआ सख्त

औचक निरीक्षण में 21 पंचायत सहायक मिले गायब

एडीओ पंचायत ने सभी अनुपस्थितों का मानदेय रोका

तीन दिन में लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में पंचायत सहायकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।  औचक निरीक्षण में 43  पंचायतों में से 21 पंचायत सहायक ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज ही नहीं कर पाए। इस पर एडीओ पंचायत उपेंद्र साहनी ने सभी अनुपस्थित सहायकों का मानदेय रोकते हुए तीन दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभाग सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

निरीक्षण के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि कुल 43 पंचायत सचिवालयों में केवल 20 पंचायत सहायक ही मौजूद थे और उन्होंने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। बाकी 21 सहायक बिना किसी सूचना के नदारद मिल।  एडीओ पंचायत उपेंद्र साहनी ने स्पष्ट कहा है कि शासन की मंशा को धता बताने वाली यह स्थिति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगाह किया कि पंचायत सहायकों की गैर-जिम्मेदारी से आम जनता को योजनाओं और सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है, इसलिए यह रवैया अब सहन नहीं होगा। अगर निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया तो मानदेय पूरी तरह रोकने के साथ-साथ सेवा समाप्ति तक की कार्यवाही होगी।

शासन के आदेश पर भी नहीं सुधर रहे हालात, पंचायत सचिवों की मनमानी 

प्रदेश सरकार ने पंचायत सहायकों की उपस्थिति को लेकर साफ निर्देश दिए हैं। अब उपस्थिति मोबाइल से फेस स्कैनिंग सिस्टम के जरिए दर्ज करना अनिवार्य है। बावजूद इसके, नौगढ़ क्षेत्र में पंचायत सचिव और सहायकों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। हालत यह है कि ज्यादातर पंचायत भवन अधूरे पड़े हैं, वहीं कंप्यूटर, फर्नीचर और इन्वर्टर प्रधानों के घरों में रखे रहते हैं। इससे ग्रामीणों को पंचायत भवन पर जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पातीं। यह स्थिति पंचायत व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

जानिए किस पंचायत सहायकों पर गिरी गाज़

ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज न कराने वालों में शामिल हैं—अमदहां चरनपुर से लक्ष्मी, बाघी से अंजलि, बरवाडीह से विकास कुमार, बैरगाढ़ से फूलन यादव, बरबसपुर के शिवकुमार सोनी, बसौली के संदीप, भैसोड़ा की आसमा बानो, विशेषरपुर की मनीषा कुमारी, चिकनी से बबुंदर यादव, देउरा से जयदीप, गंगापुर की प्रियंका कुमारी, गढवा की कुमारी रिंकू, जयमोहनी पोस्ता के अखिलेश यादव, लक्ष्मणपुर की पुष्पावती देवी, मजगाई के सत्येंद्र, मलेवर की पूजा, मगरही की सुमन, मरवटिया के गोविंद, सेमरा कुसही की ज्योति, शमशेरपुर के संतोष और ठटवा के दीपक। 

मानदेय रोका, अब सेवा समाप्ति का खतरा

अनुपस्थित पंचायत सहायकों का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। एडीओ पंचायत उपेंद्र साहनी ने दो टूक कहा कि तीन दिन के भीतर जवाब नहीं मिला तो न केवल विभागीय कार्यवाही होगी बल्कि सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई तय है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि शासन की योजनाओं और सुविधाओं को सही ढंग से लागू कराने के लिए कड़ा कदम उठाना अब जरूरी हो गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*