आज कार्यबहिष्कार और कल से तहसील का गेट बंद करके धरना प्रदर्शन की चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
नौगढ़ तहसील परिसर में आज वकीलों ने उप जिलाधिकारी के मनमाने रवैए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार 3 महीने से तहसील में ना बैठने पर संपूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए हंगामा किया।
इस संबंध में बताया जाता है कि सभी वकील मिलकर तहसील के गेट पर खड़े होकर विरोध करने लगे और कहने लगे कि उप जिलाधिकारी संजीव कुमार 3 माह से तहसील का कार्य नहीं कर रहे हैं और ना ही यहां पर नियमित रुप से बैठ रहे हैं। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और तहसील में प्रस्ताव करके संपूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया।
तहसीलदार आनंद कुमार कनौजिया को प्रेषित पत्र में कहा कि हमारे तहसील में या तो किसी दूसरे उप जिलाधिकारी को तैनात किया जाए या फिर वर्तमान के उप जिलाधिकारी संजीव कुमार को तहसील में बैठने के लिए अधिकारियों के द्वारा आदेशित किया जाय। ताकि हम लोगों का काम और क्षेत्र की जनता का काम हो सके। इन्हीं सारी बातों को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर उपजिलाधिकारी नहीं आते हैं तो कल हम लोग तहसील का गेट बंद करके धरना प्रदर्शन करेंगे ।
प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जिलाजीत कुमार यादव, हेमंत कुमार मौर्य, रामचंद्र एडवोकेट, विनोद यादव, कैलाश मौर्य, विजय बहादुर सिंह यादव, बाबूलाल शर्मा, केएन मौर्य, रवि कुमार, जस लाल जोशी, कमला यादव इत्यादि अधिवक्ता शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*